कुल पृष्ठ दर्शन : 151

कीजिए खूब ‘मतदान’

अजय जैन ‘विकल्प
इंदौर(मध्यप्रदेश)
*******************************************************************

कीजिए मिलकर प्रेम से,खूब मतदान,
बनेगा इसी से अपना भारत देश महान।

बेहतर भविष्य चाहिए, ‘मत’ दे आईए,
नेताओं को समझिए,देशहित सोचिए।

बदलाव लाना है तो कदम बढ़ाने होंगे,
‘मत’ अमूल्य है,कभी जाया न कीजिए।

सोचें जो क्षेत्र-देश की, ‘मत’ उसे ही दीजिए,
दागियों को सीधे अब ‘पराजित’ कीजिए।

अपराधियों को चुन, ‘मत’ बेकार नहीं कीजिए,
ये दल-बदलू हैं गिरगिट से,बता दीजिए।

मतदान है हक हमारा,खुलकर बोलिए,
अच्छे-बुरे से जरा भविष्य तौलिए।

अब तो लालच में फँसने से बचना होगा,
विकास हेतु सच्चे का बटन दबाना होगा।

नेताओं से डरकर कभी चुप मत बैठिए,
जागरूक हो,हर अच्छे को चुन लीजिए॥

नहीं जमे कोई, ‘नोटा’ उपयोग कीजिए,
जाइए..जाइए..’मतदान’ जरूर कीजिए॥