कुल पृष्ठ दर्शन : 160

‘रणदेव’ को ‘विविधता में एकता राष्ट्रीय सम्मान’ १७ नवम्बर को

राजसमंद(राजस्थान)।

मुंशी प्रेमचंद सम्मान से सम्मानित युवा कलमकार रणजीत सिंह चारण ‘रणदेव’ को १७ नवम्बर को जयपुर में एन. आर.बी. फाण्डेशन संस्था द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन-२०१९ में ‘विविधता में एकता राष्ट्रीय सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। राजसमंद जिले के मुण्डकोसियाँ निवासी श्री चारण को इस सम्मान की सूचना संस्था की निदेशक डॉ. निशा माथुर और फाउंडर शैलेन्द्र माथुर द्वारा प्रेषित की गई। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में साहित्य के लिए इनको सम्मानित किया जाएगा। इस चयन पर मित्रों ने श्री चारण को शुभकामनाएँ दी हैं।