कुल पृष्ठ दर्शन : 162

You are currently viewing शब्द सृजन के लिए एनसीआर की २० कवयित्रियाँ सम्मानित

शब्द सृजन के लिए एनसीआर की २० कवयित्रियाँ सम्मानित

दिल्ली।

‘पेड़ों की छांव तले रचना पाठ’ की ६०वीं साहित्यिक गोष्ठी के अवसर पर ‘पर्यावरण व शब्द सृजन सम्मान-२०१९’ के लिये एनसीआर की २० कवयित्रियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान काव्य गोष्ठी भी हुई, जिसमें सुंदर रचनाएँ प्रस्तुत की गई।

इस समारोह में ‘पेड़ों की छांव तले’ फाउंडेशन द्वारा स्थानीय पार्षद नीलम भारद्वाज को आमंत्रित किया गया। फाऊंडेशन के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक अवधेश सिंह ने बताया कि,कवयित्रियों में मीरा सलभ,लक्ष्मी मिश्रा,मृदुला प्रधान,आरती स्मित,डॉ. अंजू सुमन साधक,गीता गंगोत्री,अनीता पंडित,भावना शुक्ल,मधु वार्ष्णेय,मनजीत कौर ‘मीत’ सहित सुनीता पाहूजा आदि को सम्मानित किया गया ।

प्रारम्भ में ‘नारी अस्मिता और शक्ति स्वरूपा’ विषय पर सतत निर्धारित काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवियित्री लक्ष्मी मिश्र रहीं। अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री मीरा सलभ ने की। संचालन कवियित्री आरती स्मित द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ. वरुण कुमार तिवारी और ठाकुर प्रसाद चौबे द्वारा किया गया।

Leave a Reply