कुल पृष्ठ दर्शन : 267

You are currently viewing 19 को ‘पीताम्बर’ के एकल काव्य संग्रह ‘एहसास रिश्तों का’ होगा विमोचित

19 को ‘पीताम्बर’ के एकल काव्य संग्रह ‘एहसास रिश्तों का’ होगा विमोचित

वाराणसी( उत्तर प्रदेश)।

अपार प्रसन्नता की बात है क़ि प्रसिद्ध रचनाकार नन्दलाल मणि त्रिपाठी ‘पीताम्बर’ के एकल काव्य संग्रह ‘एहसास रिश्तों का’ के विमोचन की बेला आ गई है। यह समारोह 19 जनवरी 2020 को वाराणसी स्थित डी.एल.डब्लू. रेल इंजन कारखाना(उत्तर प्रदेश)के सभागार में अपरान्ह होना सुनिश्चित है। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. श्रद्धानंद आनन्द रहेंगे,जबकि अध्यक्षता प्रो. अर्जुन तिवारी करेंगे।
इस पुस्तक के रचयिता नंदलाल मणि त्रिपाठी ‘पीताम्बर’ ने बताया कि,विमोचन
समारोह दोपहर 1 बजे से माँ सरस्वती की आराधना से शुरु होगा। आपने सभी मित्रों, शुभचिंतकों और साहित्यप्रेमियों से सादर अनुरोध किया है कि,अपनी गरिमामयी उपस्थिति से विमोचन कार्यक्रम को सार्थक अवश्य बनाएं।
आपने बताया कि,मुख्य अतिथि प्रो. आनन्द के साथ ही रामप्रवेश तिवारी ‘रागेश नागरिक अभिनन्दन का दायित्व निभाएंगे तो विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. ऋतुप्रिया खरे,अनंतदेव पाण्डेय ‘अनंत’,डॉ. राधेश्याम दुबे,डॉ. वशिष्ठ त्रिपाठी, शमशेर बहादुर सिंह,राम नरेश ‘नरेश’ एवं नित्यानन्द तिवारी भी उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि,’पीताम्बर’ नाम से रचना लिखने वाले श्री त्रिपाठी हिंदी,संस्कृत, अंग्रेजी और बंगाली भाषा का ज्ञान रखते हुए सतत साहित्यिक कर्म में सक्रिय हैं। आप सामाजिक गतिविधि के निमित्त युवा संवर्धन,बेटी बचाओ आंदोलन,महिला सशक्तिकरण, विकलांग और अक्षम लोगों के लिए प्रभावी परिणाम परक सहयोग भी करते हैं। कविता के साथ ही गीत,ग़ज़ल,नाटक, उपन्यास और कहानी भी रचने वाले श्री त्रिपाठी के प्रकाशन खाते में-अधूरा इंसान (उपन्यास),उड़ान का पक्षी,रिश्ते जीवन के (काव्य संग्रह)है तो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में भी रचनाओं का प्रकाशन जारी है। लोकप्रिय मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम(www.hindibhashaa.com)के वरिष्ठ रचनाशिल्पी श्री त्रिपाठी की लेखनी का उद्देश्य-समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना है। आपको लेखनी के लिए कई सम्मान-पुरस्कार भी मिल चुके हैं।