कुल पृष्ठ दर्शन : 426

आया बसंत

प्रिया देवांगन ‘प्रियू’
पंडरिया (छत्तीसगढ़)
***********************************************************************

आया बसन्त का राजा है,झूम उठे हरियाली,
पेड़ों पर बैठे हैं पंछी,चहके डाली-डाली।
मौर आ गए आमों पर,महक लगे सुहानी,
गीत गाते बच्चे सारे,दादी सुनाए कहानी।
इतराती है तितली रानी,फूलों पर बैठ जाती,
बड़े मजे से अपनी धुन में,गीत मधुर है गाती।
मौसम लगे बड़ा सुहाना,जब बसन्त आ जाए,
खेले-कूदे बच्चे सारे,पंछी भी चहचहाएll