कुल पृष्ठ दर्शन : 192

हार मत जाईये

अख्तर अली शाह `अनन्त`
नीमच (मध्यप्रदेश)

****************************************************************

`कोरोना` को हिम्मत से,अंगूठा दिखाना यदि,
कसके कमर रखें,हार मत जाईये।
आड़े हाथों लेना यदि,अपने विरोधियों को,
पार कठिनाई पर,हँस कर पाईयेll
गिरना है नजरों से,तुमको समाज की तो,
झुंड बना-बना कर,खूब बतियाईये।
दूसरे बीमार हैं तो,हम तो बीमार नहीं,
ये `अनंत` सोच कर,खुशियां मनाईयेll