रंजन कुमार प्रसाद
रोहतास(बिहार)
***************************************************************
आज भुखमरी देख,
‘कोरोना’ बीमारी देख
कोरोना के आगे देखो,
दुनिया लाचार है।
मनु आज हार गया,
महामारी जीत गयी
जिंदगी थम-सी गयी,
जीवन बेकार है।
सभी ओर हाहाकार,
कालपथ त्राहिमाम
सहसा सहारा बन,
ये कैसा प्रहार है।
सारा विश्व थम गया,
विज्ञान बेकार गया।
ये कैसे हयात बचे
मानव की हार है॥