कुल पृष्ठ दर्शन : 296

You are currently viewing चमक रहा है भारत

चमक रहा है भारत

वर्षा तिवारी
मुम्बई(महाराष्ट्र)
***************************************

बदल रहा है भारत,
नई-नई तकनीकीयों के बीच
अपने-आपमें निखर रहा है भारत।
मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक,
अपनी उड़ान भरकर
चमक रहा है भारत।
विमुद्रीकरण को लाकर,
भ्रष्टमुक्त देश की ओर
बढ़ रहा है भारत।
ज़माखोरों पर नकेल कस कर,
विश्व में अपनी धाक
जमा रहा है भारत।
स्वदेशी वस्तुओं को लाकर,
हर तरफ अपना वर्चस्व
बढ़ा रहा है भारत।
स्वच्छता की ओर कदम बढ़ा कर,
चमक रहा है भारत-
बदल रहा है भारत॥