कुल पृष्ठ दर्शन : 317

सजना है तेरे लिए

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
****************************************

सजना है तेरे लिए,देख मिलन की रात।
रात चाँदनी आसमां,करने मीठी बात॥
करने मीठी बात,सुहानी रुत है आई।
आओ सजना पास, निशा ने ली अँगड़ाई॥
कहे ‘विनायक राज’,प्रीत की धुन बन बजना।
आस जगी है आज,मिलन की मेरे सजना॥