कुल पृष्ठ दर्शन : 334

You are currently viewing निबंध प्रतियोगिता कराई

निबंध प्रतियोगिता कराई

मंडला(मप्र)।

शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के लिए हिंदी ग्रंथ अकादमी के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के प्रदेश निदेशक के निर्देश पर प्राचार्य डॉ. शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन में महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. अंजली पंड्या के संयोजन तथा प्रकोष्ठ प्रभारी डी.के. रोहितास के सहयोग से ‘विद्यार्थी केंद्रित राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ विषय पर इसमें प्राचार्य ने छात्राओं का विषय के तत्वों व विषयवस्तु पर विस्तृत प्रकाश डालकर ज्ञानवर्धन किया। छात्राओं ने इसमें अत्यंत उत्साह से भाग लिया। अब प्रथम विजेता छात्रा ज़िला स्तर पर भाग लेने अग्रणी महाविद्यालय जाएगी।