कुल पृष्ठ दर्शन : 193

hindi-bhashaa

९ सितम्बर को ‘लघुकथा उत्सव’

पटना (बिहार)।

अभा प्रगतिशील लघुकथा मंच के तत्वावधान में ९ सितम्बर शनिवार को विश्व लघुकथा दिवस के उपलक्ष्य में पटना खादी मॉल सभागार (पांचवां तल्ला) में ‘लघुकथा उत्सव’ का आयोजन किया गया है। मंच के महासचिव डॉ. ध्रुव कुमार ने बताया कि, लघुकथा केंद्रित पत्रिका ‘संरचना-१५’ का लोकार्पण होगा एवं लघुकथाकार पाठ करेंगे। यह उत्सव दोपहर ३ बजे होगा। इस अवसर पर सभी सादर आमंत्रित हैं।