कुल पृष्ठ दर्शन : 492

You are currently viewing व्याख्यान, रचना पाठ एवं पुस्तक विमोचन २३ सितम्बर को

व्याख्यान, रचना पाठ एवं पुस्तक विमोचन २३ सितम्बर को

छिंदवाड़ा (मप्र)।

मप्र उर्दू अकादमी (मप्र संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग) के तत्वावधान में छिंदवाड़ा में सिलसिला एवं तलाशे जौहर के अंतर्गत शफ़क़ आकोटवी एवं शफ़ी ताजदार की स्मृति में व्याख्यान एवं रचनापाठ रखा गया है। इस अवसर पर पुस्तक विमोचन भी होगा।
यह आयोजन २३ सितम्बर शनिवार को दोपहर १ बजे से हुसैन नगर मैरिज हॉल, (करबला चौक के पास) छिंदवाड़ा में आयोजित है। अका. के जिला समन्वयक मुबीन ज़ामीन ने बताया कि, कार्यक्रम में मशहूर शायर शफ़क़ आकोटवी की किताब ‘रंगे शफ़क़’ व मशहूर शायरा अंजुमन मंसूरी ‘आरज़ू’ की किताब ‘…और तुम’ का विमोचन भी होगा। कार्यक्रम में ३ सत्रों में विशिष्ट आमंत्रित वक्ता एवं शायर बाबू अनवर निज़ामी (जबलपुर) तथा खलीकुज़्ज़मां सहर (सिवनी) की उपस्थिति में जिले के वरिष्ठ साहित्यकारों का काव्य पाठ होगा। आपने नगर के साहित्य अनुरागियों से गरिमामयी उपस्थिति का आग्रह किया है।