कुल पृष्ठ दर्शन : 43

You are currently viewing इन्हें उड़ जाने दो…

इन्हें उड़ जाने दो…

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

कल्पनाओं की यह ऊँची उड़ानें,
धरती से आसमान में पहुँचने के लिए
अब इन्हें भी पंख फैलाने दो,
ये बेटियाँ हैं, इन्हें उड़ जाने दो।

हर एक क्षेत्र में इन्हें भी पैठ जमाने दो,
संकल्प आत्मबल की इन शक्तियों को आगे बढ़ जाने दो
यह बेटियाँ है सहारा माता-पिता का,
जो अपने परिवार की सहयोगी हैं इन्हें आगे बढ़ जाने दो।

उन पुरानी रूढ़िवादी सोच को खत्म कर के,
नए भारत में होनहार बेटियों को आगे बढ़ जाने दो
जो कदम से कदम मिलाकर चल रही है,
ऐसी बेटियों को आगे बढ़ जाने दो।

मंज़िल आसान नहीं है तकलीफों को कम करने के लिए,
इन्हें भी संसार में आगे बढ़ जाने दो।
अब इन्हें भी पंख फैलाने दो,
यह बेटियाँ हैं, इन्हें भी उड़ जाने दो…॥