जबलपुर (मप्र)।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अपने अभियान के तहत ‘हिंदी दिवस’ पर १४ सितम्बर को जंतर-मंतर में सभा व प्रदर्शन कर रही है। इस अवसर पर देशभर से आए कवि-कवयित्रियों की प्रतिनिधि रचनाओं की काव्य रसवर्षा होगी।
सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि प्रातः१० से दोपहर १२ बजे तक सभा के इस अभियान में कवि, साहित्यकार और शिक्षाविद मुख्य रूप से शामिल हो रहे हैं। सभा व प्रदर्शन के पश्चात दोपहर ३ बजे से डाॅ. धर्म प्रकाश वाजपेयी के संस्थान (करोलबाग, नई दिल्ली) में सम्मेलन आयोजित है। यहाँ विमोचन, प्रतिष्ठित मनीषियों की हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं राष्ट्रभाषा की दिशा पर कार्यों हेतु विचार गोष्ठी भी आयोजित है।