लखनऊ (उप्र)।
वरिष्ठ हाइकु कवयित्री डॉ. मिथिलेश दीक्षित को विश्व का प्रथम रेंगा संग्रह ‘कस्तूरी की तलाश’ एवं मौलिक हाइकु कृति ‘महकते जज़्बात’ हाइकु मञ्जूषा के संपादक प्रदीप कुमार दाश ‘दीपक’ द्वारा भेंट की गई।
हाइकु मञ्जूषा, समसामयिक हाइकु संचयनिका और डॉ. दीक्षित की रचनाधर्मिता को समर्पित विशेषांक भी भेंट किया गया।