दरभंगा (बिहार)।
हिंदी समाहार मंच (दरभंगा) के तत्वावधान में स्नेह अगेही शिक्षण संस्थान, आशुतोष स्मृति निकेतन (शुभंकरपुर) के प्रांगण में समाहार-२०२४ का लोकार्पण २५ दिसम्बर को करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौधरी ने की। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच (खगड़िया) की ओर से जिले के ७ साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
मंच के सचिव अमिताभ कुमार सिन्हा को संपादक डॉ. सतीश चन्द्र भगत, डॉ. प्रतिभा स्मृति, सौम्य कुमार विभु, चंद्रमोहन पोद्दार को कोशी साहित्य गौरव सम्मान, रीतु प्रज्ञा को श्रेष्ठ सम्मान के साथ ही विनोद कुमार ‘हंसौड़ा’ को ‘बिहार गौरव सम्मान’ से सम्मानित करने हेतु मंच की ओर से अध्यक्ष श्री चौधरी, मुख्य अतिथि हीरालाल सहनी ने पुष्प माला से सम्मानित किया।
तीसरे सत्र में कवि गोष्ठी का आरंभ नवोदित कवयित्री सुश्री रम्या ने ‘खुली किताब’ कविता से किया। सतीश चंद्र भगत ने कविता ‘सबकी हथेली अलग-अलग’ सुनाकर तालियाँ बटोरी। डॉ. प्रतिभा स्मृति, सौम्य कुमार और शंभू नारायण चौधरी आदि ने भी कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन अमिताभ कुमार सिन्हा ने किया।