कुल पृष्ठ दर्शन : 16

शानदार काव्य पाठ कर लोगों को खूब हँसाया कवियों ने

कानपुर (उप्र)।

उन्नाव के केवीएन विद्यालय परिसर में शानदार कवि सम्मेलन हुआ। इसकी अध्यक्षता में विद्यालय के विमल मिश्रा की उपस्थिति बनी रही। मुख्य अतिथि विख्यात गीतकार गोविन्द ‘गजब’ और विशिष्ट अतिथि सुजीत जायसवाल रहे।
आयोजन में कानपुर के ख्यात ग़ज़लकार अजय ‘मदहोश’, मनीष सरल त्रिपाठी, कवयित्री उमा विश्वकर्मा और डॉ. कनक लता गौर आदि ने सर्वश्रेष्ठ काव्य पाठ किया। कवि सुजीत जायसवाल ने पढ़ा “बंजर भूमि भाग्य में उपजे, वो दिव्य बूटी अम्मा जिम्मेदारियों के भार में अडिग।” वरिष्ठ कवि अजीत सिंह राठौर ने सुजीत कुमार जायसवाल को स्नेहिल भेंट स्वरूप अपनी कविताओं की ४ पुस्तकें दी। सुधी श्रोता के रूप मे वरिष्ठजन उपस्थित रहे।