कुल पृष्ठ दर्शन : 18

‘बेहतरीन व्यंग्य’ की पुस्तकों हेतु पांडुलिपि अब ३१ मार्च तक

गंगापुर सिटी (राजस्थान)।

अनेक व्यंग्यकारों के विशेष अनुरोध पर पांडुलिपि भेजने की अंतिम तारीख बढ़ाकर अब ३१ मार्च कर दी गई है। पुस्तकों की श्रृंखला योजना के अंतर्गत लगभग सौ पृष्ठों के ‘चुनिंदा और बेहतरीन व्यंग्यों’ के साथ ‘लेखक परिचय’ आमंत्रित हैं।
किताबगंज प्रकाशन समूह के
प्रबंध निदेशक डॉ. प्रमोद सागर

(८७५०६६०१०५) ने बताया कि योजना की समस्त पुस्तकों का प्रकाशन जून २०२५ से करने का प्रयास किया जाएगा। लेखक को चुनिंदा व्यंग्यों की पांडुलिपि सिर्फ यूनिकोड मंगल फ़ॉन्ट में ई-मेल (kitabganj@gmail.com) से ही भेजनी होगी। जिस व्यंग्यकार के पूर्व में कम से कम २ व्यंग्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं, सिर्फ उन्हीं की पांडुलिपि को शामिल किया जाएगा।