नई दिल्ली।
‘विश्व हिंदी दिवस’ पर प्रतियोगिता ‘हमारी हिंदी’ विषय को गागर में सागर की तरह समझते हुए मौलिक विचार-अनुभव २०० शब्दों में लिखकर भेजना है। विश्व हिंदी परिषद (८८७९७५०२९२, नई दिल्ली) द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में विद्यार्थी नाम, पता आदि सहित ई-मेल (ashri0910@gmail.c om) द्वारा भाग ले सकते हैं।