कुल पृष्ठ दर्शन : 14

You are currently viewing तैनात हैं सैनिक जब तक…

तैनात हैं सैनिक जब तक…

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

घर में हम अपने सुरक्षित हैं तब तक,
सीमा पर तैनात हैं सैनिक जब तक
बात सही कहता कोई सुनिए तो ध्यान से,
सैनिक हमारे हम सबको मिली सौगात हैं अब तक।

शहीद हो जाते हैं सैनिक सीमा पर,
इसलिए नहीं कि दुश्मन सामने है
सैनिक होते हैं शहीद इसलिए क्योंकि,
उन्हें अपने पीछे खड़े लोगों से प्यार है।

सीमा पर कोई पहले-दूसरे नम्बर पर नहीं होता,
सब अव्वल नम्बर पर शहीद होने को तैयार हैं
न लोहा, न शोला, न कोई धार होते हैं,
ये सैनिक हमारे देश की शान होते हैं।

निराश होना तो इन्होंने कभी सीखा ही नहीं,
चीर कर दुश्मन का सीना लहू बहाने में ही इन्हें अभिमान होता है
और कभी शोक न करना इनके शहीद होने पर वतन वालों,
क्योंकि, शहीद उस जहाँ का भी सम्मान होता है॥