कुल पृष्ठ दर्शन : 23

संक्रान्ति मेले में हुआ कवि सम्मेलन

हैदराबाद (तेलंगाना)।

पंडित गंगाराम स्मारक मंच की ओर से इस वर्ष रविवार को आर्य कन्या विद्यालय (देवीदीन बाग) में संक्रान्ति मेला लगाया गया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें नगर द्वय के कवियों और अतिथियों ने सुंदर काव्य पाठ किया।
    इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजयवीर विद्यालंकार ने की।
विशेष वक्ता में धर्मेन्द्र जिज्ञासु व अन्य अतिथियों में वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती शांति मेहरा, वरिष्ठ साहित्यकार रत्नकला मिश्रा और सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था (हैदराबाद) की संस्थापिका सरिता सुराणा मंचासीन रहे। वक्ता धर्मेन्द्र जिज्ञासु ने गंगाराम जी के जीवन से जुड़ी अनेक स्मृतियों पर प्रकाश डाला। उसके बाद कवि सम्मेलन में डॉ. प्रभास चन्दर, डॉ. पंकज मेहता, श्रीमती अरुंधती कुलकर्णी, श्रीमती सिम्मी और श्रीमती सुधा ठाकुर आदि ने रचनाएँ प्रस्तुत की। श्रीमती सुराणा ने गंगाराम जी की देशभक्ति की भावना पर बात रखी और रचना का पाठ किया। धर्मेन्द्र जिज्ञासु ने ‘मधुशाला’ की तर्ज़ पर अपनी रचना ‘सुखशाला’ का पाठ किया। मंच की ओर से सभी अतिथियों और कवि-कवयित्रियों का सम्मान किया गया। डॉ. विद्यालंकार ने पंडित जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। श्रीमती सुधा ठाकुर ने कुशल संचालन किया। श्रुतिकांत भारती ने आभार व्यक्त किया।