सीतापुर (उप्र)।
काव्य रसिक संस्थान के तत्वावधान में आगामी १३ अप्रैल को उत्तर प्रदेश इकाई की देखरेख में लखनऊ में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन में मुख्य समिति के सभी सदस्य, राज्य इकाइयों के सभी प्रदेशाध्यक्ष एवं सभी मंत्रीगण सादर आमंत्रित हैं।
संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. रामकुमार रसिक ने बताया कि इसका समय अपराह्न १ बजे से रहेगा। इसमें सहमति से २ कवि-कवियित्रियाँ भी आमंत्रित हैं। केवल पदाधिकारियों के लिए १२ अप्रैल की दोपहर से १४ अप्रैल की प्रात: तक नि:शुल्क रहने व भोजन की व्यवस्था रहेगी।
आपने बताया कि कोई अन्य कलमकार प्रतिभाग करता है तो कुछ शर्त के साथ काव्य पाठ कराकर सम्मानित किया जाएगा।