कुल पृष्ठ दर्शन : 6

hindi-bhashaa

आचार्य हरिशंकर दुबे को पुस्तकें भेंट

जबलपुर (मप्र) |

महामहोपाध्याय आचार्य हरिशंकर दुबे को श्याम फतनपुरी की पुस्तक ‘श्याम की मधुशाला’ व ‘श्याम की गीतिकाएं’ हिन्दीसेवी व प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने भेंट की। दोनों कृतियों में आचार्य दुबे ने अपनी लेखनी से मंगल भाव अभिव्यक्त किए हैं। इस अवसर पर गणेश श्रीवास्तव ‘प्यासा जबलपुरी’ (संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर) भी उपस्थित रहे।