कुल पृष्ठ दर्शन : 10

व्यंग्यकार तेजनारायण शर्मा को २६ को ‘प्रेमी वाणी सम्मान’

मेरठ (उप्र)।

वर्ष २०२५ का ‘प्रेमी वाणी सम्मान’ हास्य-व्यंग्य के चितेरे और लोकप्रिय कवि तेजनारायण शर्मा को २६ जुलाई को मेरठ में जगसिद्ध स्वामी श्री श्री १००८ चिदानन्द जी महाराज द्वारा दिया जाएगा। सम्मान के तहत श्री शर्मा को १.५१ लाख ₹ व सम्मान-पत्र प्रदत्त किए जाएंगे।
वाणी फाउंडेशन के सचिव अजय प्रेमी और कोषाधिकारी श्याम मोहन गुप्ता के अनुसार मेरठ शहर को हिंदी भवन जैसा स्मारक देने वाले प्रखर पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी स्व. विशम्भर सहाय प्रेमी की याद में इस उत्कृष्ट काव्य-पुरस्कार से पूर्व में गीतकार संतोष आनंद, बलवीर सिंह करुण और जमुना प्रसाद उपाध्याय जैसे यशस्वी कवियों को नवाज़ा जा चुका है। चयन की इसी उत्कृष्ट श्रृंखला में चयन समिति ने जौरा-मुरैना के व्यंग्यकार श्री शर्मा को चयनित किया है।

इस दौर के अलबेले व्यंग्यकार तेजनारायण शर्मा को इस अवसर पर प्रख्यात कवि डॉ. हरिओम पंवार ने अशेष शुभकामनाएँ देते हुए उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की है।