कुल पृष्ठ दर्शन : 6

‘अभय’ की ४ पुस्तकों का लोकार्पण १७ की शाम को

ग्वालियर (मप्र)। वरिष्ठ साहित्यकार राजकिशोर वाजपेयी ‘अभय’ की ४ पुस्तकों का लोकार्पण १७ अगस्त की शाम को ५ बजे होगा। इसमें विशिष्ट अतिथि साहित्य अकादमी मप्र के निदेशक डॉ. विकास दवे व मुख्य अतिथि अभा साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर हैं। अध्यक्षता सुविख्यात कवि जगदीश तोमर करेंगे। आपके स्नेही सान्निध्य में यह आयोजन शिंदे की छावनी (नौ गजा रोड) स्थित होटल शाह इम्पीरियल में रखा गया है।