कुल पृष्ठ दर्शन : 18

दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा साहित्यकार-सम्मान-२०२५ घोषित

दिल्ली।

‘साहित्यकार सम्मान योजना’ के तहत वर्ष २०२५ के लिए दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन ने चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से साहित्यकारों को विभिन्न अलंकारों से अलंकृत करने के लिए संस्तुति दी है। यह सम्मान ६ वर्ग में दिए जाएंगे।

सम्मेलन से प्राप्त जानकारी अनुसार सम्मेलन साहित्य रत्न पुरस्कार (२१ हजार ₹) डॉ. सुरेश गौतम की स्मृति में प्राची-विक्रम वोहरा के सौजन्य से डॉ. शकुंतला कालरा को दिया जाएगा। इसी तरह सम्मेलन साहित्य रत्न पुरस्कार (२१ हजार ₹) स्व. सुख पाल गुप्ता की स्मृति में नवीन गुप्ता के सौजन्य से नरेश शांडिल्य, सम्मेलन साहित्य विभूषण पुरस्कार (११ हजार ₹) महेश चंद्र शर्मा (पूर्व महापौर) की स्मृति में राकेश शर्मा के सौजन्य से सुश्री सुमन वाजपेयी, सम्मेलन साहित्य विभूषण पुरस्कार (११ हजार ₹) मधुर शास्त्री की स्मृति में काव्य कुमार के सौजन्य से शशिकांत जी को दिया जाएगा। ऐसे ही सम्मेलन साहित्य विभूषण पुरस्कार (११ हजार ₹) निरंजन स्वरूप मित्तल की याद में श्रीमती मंजू मित्तल के सौ संजय कुमार स्वामी लेंगे, जबकि सम्मेलन साहित्य विभूषण पुरस्कार (११ हजार ₹) श्रीमती शांति अग्रवाल की याद में डॉ. रंजना अग्रवाल की ओर से ताराचंद ‘नादान’ स्वीकार करेंगे।