कुल पृष्ठ दर्शन : 23

१२ वर्ग में पुरस्कार-सम्मान हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

भोपाल (मप्र)।

अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा दिए जाने वाले २०२५ के पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गईं हैं। १२ अलग-अलग वर्ग में यह प्रविष्टियाँ १ अक्टूबर तक भेजनी है।
मंच की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि माँ सुरतवन्ती वर्मा समाज सेवा पुरस्कार के लिए किए हुए कार्यों का ब्यौरा भेजना है। हेमंत स्मृति कविता सम्मान-पुरस्कार के लिए काव्य की किसी भी विधा की १० रचनाएं (पौराणिक विषय नहीं), राधा अवधेश स्मृति कथा सम्मान के लिए ५ कहानी परिचय सहित, पुष्पा विश्वनाथ मेहता स्मृति कथा सम्मान के लिए ५ कहानी परिचय सहित, गोविंद आर्य ‘निशात’ स्मृति ग़ज़ल सम्मान के लिए १० ग़ज़ल परिचय सहित, डॉ. शिवशरण द्विवेदी स्मृति काव्य शिरोमणि सम्मान के लिए १० गीत या छंदबद्ध कविता परिचय सहित एवं पूजा स्मृति कविता सम्मान हेतु मुक्त छंद में लिखी १० कविताएं परिचय सहित भेजनी हैं।

आपने बताया कि ‘उदार’ साहित्य साधक सम्मान (नाटक विधा) हेतु कुछ अंश परिचय सहित, ‘नंदन-नंदिनी’ स्मृति साहित्य साधक सम्मान (उपन्यास) हेतु कुछ अंश परिचय सहित, ’ललिता-जयन्ती’ स्मृति साहित्य साधक सम्मान (व्यंग्य) हेतु ५ व्यंग्य परिचय सहित, डॉ. संजीव कुमार काव्य रत्न पुरस्कार हेतु मुक्त छंद की १० कविता परिचय सहित एवं पांखुरी सक्सेना लांबा स्मृति लघुकथा सम्मान-पुरस्कार हेतु १० लघुकथा परिचय सहित भेजनी हैं। प्रविष्टियों के लिए पुस्तक नहीं, बल्कि रचनाएं और परिचय ही ९७६९०२३१८८ पर व्हाट्सएप करना है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल सन्देश ही ९७६९०२३१८८ भेजें।