अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर (मध्यप्रदेश)
****************************
शिक्षक दिवस विशेष…
‘शिक्षक’,
उजाला दिखाए
ज्ञान दीप जलाए,
तम मिटाए
प्रगति।
‘शिक्षक’,
नाम धैर्य
वाहक सत्य पथ,
सुगम पथ
कर्तव्य।
‘शिक्षक’,
विश्वास करें
समझाता आत्म सम्मान,
धर्म-कर्म
भविष्य।
‘शिक्षक’,
सँवारे जीवन
सिखाए ईमानदारी,
मानवता-परिश्रम
सदमार्ग।
‘शिक्षक’,
सद्भाव जगाए
इंसान सभ्य बनाए,
रचे चरित्र
देश।
‘शिक्षक’,
नहीं दबता
स्वच्छ करे सदा,
साहस-संयम
निर्भीकता।
‘शिक्षक’,
नैतिकता मर्यादा
करता सदा भला,
देश प्रथम
शीर्ष।
‘शिक्षक’,
कट्टर समर्पित
सेवक सच्चा मातृभूमि,
ज्ञान खजाना
प्रेरक।
‘शिक्षक’,
चलना सिखाए
रोपे सदा संस्कार,
प्रेरणा जगाए
योग्यता।
‘शिक्षक’,
दृढ़ बनाए
नि:स्वार्थ लड़े जग।
लड़ना सिखाए,
नमन॥