कुल पृष्ठ दर्शन : 3

पहली बार हुआ ‘भारतीय कविता दिवस’ का आयोजन, प्रस्ताव भेजा

आगरा (उप्र)।

साहित्य संगीत संगम के तत्वावधान में हिंदी कविता के प्रथम हस्ताक्षर चंद्रवर दाई एवं ‘ओम जय जगदीश हरे’ के रचनाकार पं. श्रद्धा राम फिल्लौरी को समर्पित ‘भारतीय कविता दिवस’ का आयोजन सिटी कान्वेंट स्कूल सभागार बल्केश्वर में किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय हिंदी संस्थान के सांयकालीन कक्षाओं के विभागाध्यक्ष प्रो. उमापति दीक्षित रहे।
आयोजन में आपने कहा कि हमारे देश में पूरी गंभीरता से पहली बार जो महाकाव्य सामने आया, वह पृथ्वीराज रासो, चन्द्रवरदाई (जन्मदिन-३० सित.) जी द्वारा लिखित था। हम चाहते हैं कि संस्कृति मंत्रालय इसे संज्ञान में ले और पूरे देश में ३० सितंबर को ‘भारतीय कविता दिवस’ (घोषित किया जाए। इस संदर्भ में हमने प्रस्ताव भेज दिया है। इस अवसर पर हरीश भदौरिया, डॉ. रमेश आनंद, दुर्ग विजय सिंह दीप, श्रीमती गायत्री और डॉ. असीम आनंद आदि ने सम-सामायिक रचनाओं का पाठ किया।

संचालन सुशील सरित ने किया। धन्यवाद श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।