कुल पृष्ठ दर्शन :

‘परिंदों ! ऊँची रखो उड़ान’ विमोचित

बेंगलुरु (कर्नाटक)।

साहित्य साधक मंच के तत्वावधान में प्रसिद्ध साहित्यकार कुमार बृजेन्द्र (रांची) की अध्यक्षता एवं उदयपुर के वरिष्ठ गीतकार मनमोहन मधुकर के मुख्य आतिथ्य में २२०वाँ साहित्यिक अनुष्ठान आयोजित हुआ। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार दर्शन बेजार के तेवारी संग्रह ‘परिंदों! ऊँची रखो उड़ान’ का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर आयोजित काव्य गोष्ठी में उपस्थित प्रबुद्ध रचनाकारों ने गीत, ग़ज़ल और कविता की अविरल धारा बहाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
संचालन मंच के अध्यक्ष ज्ञानचंद मर्मज्ञ ने किया।