कुल पृष्ठ दर्शन : 274

क्या तुम…?

डॉ. रामबली मिश्र ‘हरिहरपुरी’
वाराणसी(उत्तरप्रदेश)
******************************************

क्या तुम सच में प्यार करोगे ?
या मारोगे और मरोगे ??

सच बतलाओ झूठ न बोलो,
क्या मुझको स्वीकार करोगे ??

सोच-समझकर बतलाओ प्रिय,
क्या मुझ पर एतबार करोगे ??

यही चाह है प्यारा घर हो,
क्या सचमुच में धार धरोगे ??

कसम खुदा की तुम सर्वोत्तम,
कभी नहीं इंकार करोगे ??

दिल में केवल तुम्हीं रमे हो,
क्या यह सच स्वीकार करोगे ??

तुम हो तो जग में हरियाली,
क्या सूना संसार करोगे ??

जीवन की तुम अभिलाषा हो,
क्या प्रिय सच्चा प्यार करोगे ??