कुल पृष्ठ दर्शन : 214

You are currently viewing बेवजह मुस्कुराइए

बेवजह मुस्कुराइए

डाॅ. मधुकर राव लारोकर ‘मधुर’ 
नागपुर(महाराष्ट्र)

*************************************

कभी लबों पे,मुस्कुराहट लाकर तो,
दिखाइये,चेहरा सुंदर तो बनाइए।
कभी अपने लिए,कभी अपनों के लिए,
हँसी का खजाना,लुटाकर तो दिखाइए॥

जिंदगी माना के,दुखों का है पहाड़,
चलना नहीं है,इस पर आसान।
रोते हुए सफर,कटता तो नहीं,
हँसकर जीना,बनाइए आसान॥

ऊहापोह से भरे,इस संसार में,
गम़ व खुशी से होता रोज सामना।
कभी सफलता और असफलता कभी,
इसी का तो,नाम है जीना॥

तो क्यों दुखों का,करें बखान,
हर शख्स यहाँ,गम़ों से है परेशां।
दु:ख देकर ना,कर और दुखी मुस्कुरा,
बंदे,बीते पल नहीं,छोड़ते निशां॥

ज़माना पूछता है,मेरी हँसी का,
राज़ क्या मैं,सच बोल दूं अभी ?
सच कोई सुनता,नहीं यहाँ बेवजह,
मुस्कुराने की बात,क्या बताऊँ अभी ?

परिचय-डाॅ. मधुकर राव लारोकर का साहित्यिक उपनाम-मधुर है। जन्म तारीख़ १२ जुलाई १९५४ एवं स्थान-दुर्ग (छत्तीसगढ़) है। आपका स्थायी व वर्तमान निवास नागपुर (महाराष्ट्र)है। हिन्दी,अंग्रेजी,मराठी सहित उर्दू भाषा का ज्ञान रखने वाले डाॅ. लारोकर का कार्यक्षेत्र बैंक(वरिष्ठ प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त)रहा है। सामाजिक गतिविधि में आप लेखक और पत्रकार संगठन दिल्ली की बेंगलोर इकाई में उपाध्यक्ष हैं। इनकी लेखन विधा-पद्य है। प्रकाशन के तहत आपके खाते में ‘पसीने की महक’ (काव्य संग्रह -१९९८) सहित ‘भारत के कलमकार’ (साझा काव्य संग्रह) एवं ‘काव्य चेतना’ (साझा काव्य संग्रह) है। विविध पत्र-पत्रिकाओं में आपकी लेखनी को स्थान मिला है। प्राप्त सम्मान-पुरस्कार में मुंबई से लिटरेरी कर्नल(२०१९) है। ब्लॉग पर भी सक्रियता दिखाने वाले ‘मधुर’ की विशेष उपलब्धि-१९७५ में माउंट एवरेस्ट पर आरोहण(मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व) है। लेखनी का उद्देश्य-हिन्दी की साहित्य सेवा है। पसंदीदा लेखक-मुंशी प्रेमचंद है। इनके लिए प्रेरणापुंज-विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन(नागपुर)और साहित्य संगम, (बेंगलोर)है। एम.ए. (हिन्दी साहित्य), बी. एड.,आयुर्वेद रत्न और एल.एल.बी. शिक्षित डाॅ. मधुकर राव की विशेषज्ञता-हिन्दी निबंध की है। अखिल भारतीय स्तर पर अनेक पुरस्कार। देश और हिन्दी भाषा के प्रति विचार-
“हिन्दी है काश्मीर से कन्याकुमारी,
तक कामकाज की भाषा।
धड़कन है भारतीयों की हिन्दी,
कब बनेगी संविधान की राष्ट्रभाषा॥”

Leave a Reply