गणतंत्र पर्व मनाएँ

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* खुशियों से भर जाएँ, आओ! गणतंत्र पर्व मनाएँ।नवल चेतना पाएँ, आओ! गणतंत्र पर्व मनाएँ॥ संविधान हमने पाया था, तम को दूर भगाया था,मुस्कानें अधरों पर आईं, हमको पर्व सुहाया था।विश्वगुरू हम, ज्ञानसूर्य हम, हमने कदम बढ़ाया था,सम्प्रभुता पाई थी हमने, जीवन-सुमन खिलाया था। तीन रंग रँग जाएँ,आओ! गणतंत्र पर्व मनाएँ,नवल चेतना … Read more

भारत माँ पर न्यौछावर ‘नेताजी’

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* भारत माँ पर न्यौछावर हो, रच दी नई कहानी।थे सुभाष तो अति मतवाले, दे दी निज क़ुर्बानी॥ बंगाली योद्धा साहसमय, भारत माँ के लाल,अंग्रेज़ी अफसर भय खाते, हम सब हुए निहाल।आज़ादी-संघर्ष निराला, कांग्रेस की गरिमा,साहस, बल,अति शौर्य भरा था, अमर हो गई महिमा।गूँज रही है देशभक्ति की, गाथा मधुर सुहानी,थे सुभाष … Read more

आँसू मत बहाना

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’बिलासपुर (छत्तीसगढ़)********************************************* ऑंसू की बूँदें कभी मत बहाना।इनको सदा अपनी हिम्मत बनाना॥कमजोर करते हैं ऑंसू सभी को,कमजोरियों को भी ताकत बनाना॥ऑंसू की बूंदें… मजबूर हो तुम यही तो बताते,जज्बात गम के जहां को दिखाते।लेकिन इन्हें तुम छलकने न देना,इनसे ही अपनी मुहब्बत जताना।कमजोरियों को भी ताकत बनाना,ऑंसू की बूंदें…॥ हालात गर्दिश दिलों … Read more

सूर्य देव हुए उत्तरायण

डॉ. गायत्री शर्मा’प्रीत’इन्दौर (मध्यप्रदेश )******************************************* सूर्य देव हुए उत्तरायण, संक्रांति का है त्यौहार।झूमें नाचे गायें हम सब, मिलता है जीवन का सार॥ हर दिन अब तो, सूर्य देव की हम पर कृपा ही बरसेगी,आया है त्यौहार नया, अब मन में खुशियाँ छलकेंगीं।सूर्य मनाने से मिलती है, हमको खुशियाँ अपरंपार,सूर्य देव हुए उत्तरायण…॥ रिश्तों की डोरी … Read more

शुभ प्रभात

डॉ. गायत्री शर्मा’प्रीत’इन्दौर (मध्यप्रदेश )******************************************* शुभ प्रभात में पुष्प खिले हैं, मेरा मन हरषाये।पेड़ों पर पँछी बैठे हैं, गीत अनोखे गाये॥ आसमान पर बादल, लगता जैसे चित्र उकेरे,झूम रही है डाली-डाली, खुशियों के है डेरे।रंग-बिरंगे फूल खिले जो, मेरे मन को भाये,पेड़ों पर पँछी बैठे हैं, गीत अनोखे गाये॥शुभ प्रभात…. अविरल नदिया की धाराएँ, अपनी … Read more

साहस के दीप जलाते हैं

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* तूफानों में हम साहस के दीप जलाते हैं।नहीं अनमनापन हममें है, नित हम गाते हैं॥ चंद्रगुप्त की धरती है यह, वीर शिवा की आन है,राणाओं की शौर्य धरा यह, पोरस का सम्मान है।वतनपरस्ती तो गहना है, हृदय सजाते हैं,तूफानों में हम साहस के दीप जलाते हैं…॥ शीश कटा, सर्वस्व गंवाकर, जिनने … Read more

करना है कुछ नवल-प्रबल

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* नया काल है, नया साल है, गीत नया हम गाएँगे।करना है कुछ नवल-प्रबल अब, मंज़िल को हम पाएँगे॥ बीत गया जो, उसे भुलाकर, हम गतिमान बनेंगे,जो भी बाधाएँ, मायूसी, उनको आज हनेंगे।गहन तिमिर को पराभूत कर, नया दिनमान उगाएँगे,करना है कुछ नवल-प्रबल अब, मंज़िल को हम पाएँगे…॥ काँटों से कैसा अब … Read more

अब इस पर मनन करें

डॉ.एन.के. सेठी ‘नवल’बांदीकुई (राजस्थान) ********************************************* नया सबेरा, नयी आशाएँ, नए संकल्प… ========आया है नववर्ष सभी मिलदोषों का शमन करें।जो छूट गया इस साल चलोअब इस पर मनन करें॥ भूलें पिछली बातों को सब,नव संबंध बनाएं,भाव प्रेम का भरें हृदय में,ईर्ष्या-द्वेष मिटाएं।संस्कृति का सम्मान दिलों में,कटुता का वमन करें,जो छूट गया इस साल चलोअब इस पर … Read more

हर पल नया-नया हो

विजयलक्ष्मी विभा इलाहाबाद(उत्तरप्रदेश)************************************ नया सबेरा, नयी आशाएँ, नए संकल्प…… नव वर्ष आ गया है, हर पल नया-नया हो,मौसम हो चाहे कोई, अनुकूल हर हवा हो। दीपक की रोशनी को, ऐसा ख़ुमार आये,तुम रात में जलाओ, दिन-सा निखार लाये।ऐसे कि जैसे दीपक दिनमान बन गया हो,मौसम हो चाहे कोई, अनुकूल हर हवा हो…॥ आँधी उठे या तूफा, … Read more

ढलती उम्र

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* पहले तो सब सुख से बीता, रोग कभी भी पास न आया।आकर जाती नहीं बुढ़ाई, अब हर दिन दु:ख पाती काया॥ बचपन में सब खुशहाली थी, दर्द नहीं कोई ग्रस पाया,आलस्य, पीड़ा, मायूसी ने, कभी नहीं किंचित भटकाया।मैंने गति में रहकर नित ही, अपना यौवन काल बिताया,उल्लासित रहकर सुख पाया, मन … Read more