मत करो ज़रा घमण्ड

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* दौलत पाकर मत करो,दिल में ज़रा घमण्ड।दण्ड मिले उसको सदा,जो होता उद्दण्ड॥ कहते हों गद्दार को,जिस जगह देशभक्त।हरगिज़ हो सकता नहीं,ऐसा देश सशक्त॥ साहिल वाला आदमी,मोती कभी न पाय।मोती की गर चाह है,उतरे गहरे जाय॥ नफ़रत-नफ़रत खेलते,नफ़रत कारोबार।नहीं मुहब्बत जानते,जो बिन घर परिवार॥ हर दिन खराब हो रहे, दुनिया … Read more

शिव शंकर अनुभूति मन

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) *************************************** शिवरात्रि विशेष…. सोमनाथ सौराष्ट्र में,करुणाकर अवतार।चारु चन्द्र धर शिखर शिव,गंगाधर संसार॥ उच्च शिखर श्रीशैल पर,प्रमुदित देव निवास।पूज्य मल्लिकार्जुन सदा,बाघम्बर कैलास॥ अकाल मृत्यु रक्षक प्रभु,मोक्ष प्रदाता सन्त।महाकाल उज्जैन में,महिमा नमन अनंत॥ कावेरी नर्मद मिलन,पावन निर्मल धार।करुणाकर ओंकार जग,भवसागर हो पार॥ चिताभूमि पूर्वोत्तरी,सदा वास गिरिजेश।देवासुर पूजित सदा,बैद्यनाथ परमेश॥ नागेश्वर गलहार शिव,दक्षिण … Read more

काशी नगरी पावन

जबरा राम कंडाराजालौर (राजस्थान)**************************** धर्म धरा चर्चित जगत,पावन गंगा घाट।लगता मेला कुंभ का,लगे संतजन थाट॥ नया नाम वाराणसी,काशी है प्राचीन।रामचरित तुलसी रचा,बैठे इसी जमीन॥ संत कबीर जहां भये,ज्ञान भक्तिरस धार।ओर भये रविदास जी,जग में हुआ प्रचार॥ तैतीस कोटि देवता,करते यहाँ निवास।रैन-दिवस होते हवन,चलते बारहमास॥ फैला पूरे विश्व में,जगमग ज्ञान प्रकाश।भारत जैसा देश नहिं,कर लो खूब … Read more

शिवाजी महाराज

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ***************************************** आज वीर पावन दिवस,शिवाजी महाराज।महाकाल वह मुगल का,आज़ादी सरताज॥ महावीर योद्धा प्रबल,महाराष्ट्र की शान।वंश भोंसले कुल मुकुट,भारत माँ वरदान॥ वीर शिवाजी छत्रपति,मराठा साम्राज्य।क्षत्रिय वह रणबांकुरा,प्रेरक हिन्द राज्य॥ छद्म युद्ध में अति कुशल,राजनीति निष्णात।घोरशत्रु वह मुगल का,पार्थतुल्य जांबाज॥ औरंगजेब सल्तनत,अफ़जल खाॅं था भीत।थर-थर कम्पित मुगलिया,शिवा शक्ति रणजीत॥ क्षत्रिय कुल का … Read more

साथ निभाऍं उम्रभर

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ***************************************** दाम्पत्य प्रणय मन माधवी,माघी माह वसन्त।मनमोहन माधव मधुर,सुरभित सुमन अनन्त॥ साथ निभाये उम्र भर,हम जीवन की साज।सतरंगी गम या खुशी,प्रीत युगल आवाज़॥ रस गंगाधर बन प्रिये,जीवन करूँ विलास।अंत काल तज साथ हम,मधु वसन्त आभास॥ तुम सरिता जलधार मैं,तू जीवन मैं पतवार।घटा प्रिये घनश्याम मैं,प्रीत नाव मॅंझधार॥ मैं मोहन तू … Read more

शत-शत नमन

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) *************************************** सुरों की अमर ‘लता’ विशेष-श्रद्धांजलि…. अस्ताचल लतिका लता,सुरभि गीत संसार।देशरत्न सुर कोकिला,भवसागर से पार॥ प्रीत-गीत-संगीत की,सामवेद प्रतिरूप।अवतारी माँ शारदा,धवल कीर्ति स्वर भूप॥ पंचम स्वर पिक गायिका,कालजयी वरदान।चन्द्रकला शीतल मधुर,लता लवंगी तान॥ पद्मावती जग गायिका,पद्मविभूषण ताज।दादा साहेब फाल्के,गरिमा भारत नाज॥ शान्ति कान्ति मृदुला प्रकृति,महाराष्ट्र थी रत्न।अमर गीत माँ भारती,सार्थवाह थी … Read more

महाप्रयाण

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) ******************************************* सुरों की अमर ‘लता’ विशेष-श्रद्धांजलि… कोकिली कंठी गायिका,छोड़ गई,हम मौन।ऐसा स्वर अब है कहाँ,रस छलकाए कौन॥ नाम लता था,जान लें,जो थीं इक उपहार।सदियों में पाता कभी,वर ऐसा संसार॥ मातु शारदे रूप थीं,वीणा का अवतार।ताल,वाद्य सब उर बसे,हर लय थी साकार॥ बनकर भारत की रतन,बनीं सदा सिरमौर।गूँजी स्वरलहरी सतत,कोई भी हो … Read more

करो मुल्क से प्यार

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)**************************************************** सर्द हवा के कोप का,होना है अब अंत।खुशगवार मौसम लिए,फिर आ गया बसन्त॥ दहशतगर्दी का चरम,देख रहा है देश।करिये ऐसे काम ता,सुधरे ये परिवेश॥ कुछ भी कह सकते नहीं,उसका क्या किरदार।गाली देने के लिये,हरदम जो तैयार॥ व्यापारी-सी सोच का,सजा रखा दरबार।जिसके चलते बन गयी,राजनीति व्यापार॥ हमें नबी सिखला गये,करो … Read more

मानवतावादी बनें

अनिल कसेर ‘उजाला’ राजनांदगांव(छत्तीसगढ़)************************************ गाँधी जी का था कथन,है आराम हराम।काम करें मिलकर सभी,मन पाता विश्राम॥ काम सभी खुद ही करें,माने न कभी हार।राग द्वेष को छोड़ दें,खुले खुशी के द्वार॥ सत्य राह पर हम चलें,लेकर सबको साथ।हाथों में जब हाथ हो,मिल जाते हैं नाथ॥ जात धरम को त्याग दे,सबको अपना मान।मानवतावादी बने,पाएं जी सम्मान॥ राम … Read more

जन गण मन की जीत हो

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)**************************************** गणतंत्र दिवस विशेष…. जन गण मन की जीत हो,जय हो भारत देश।चलो मनाये साथियों,ये गणतंत्र विशेष॥ ये गणतंत्र विशेष हो,भारत की जयकार।जनमानस में चेतना,मिले सभी अधिकार॥ मिले सभी अधिकार वो,सबका होवे न्याय।साथ-साथ मिलकर चलें,कोई छूट न पाय॥ शान तिरंगे की बढ़े,कभी न झुकने पाय।नील गगन की छाँव में,लहर-लहर लहराय॥ अमर … Read more