सपने सजाते हैं

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* खिली भोर की नयी अरुणिमा खोल उन्मुक्त विहग उड़ जाते हैं,नवल प्रीत मनमीत गगनआलिंगन सपने जगाते हैं।महके तन मन चारु गुलबदन वय यौवन मद है मुस्काती-चन्द्रमुखी उत्तुंग शिखर उर तल आशिक दिल को भाते हैं॥ प्रेम गगन उन्मुक्त चपल मन बेताब उड़न भर जाते हैं,मन्दहास खुशियाँ अधरों पर मुख … Read more

शरद सुहानी सूरज आभा

सरोज प्रजापति ‘सरोज’मंडी (हिमाचल प्रदेश)*********************************************** शरद सुहानी, सूरज आभा,ललित मनभावन ‘अंशु’ आभारोज सवेरे महकी आभा,मानस पटल उमंगित आभा। जागो प्रतिदिन सुबह-सवेरे,शीत हिलोर मर्ज़ वात घेरेरुखसार, मन हरि भक्ति घेरे,उज्जवल प्रभा शिखर सवेरे। देखूं जब भी शिखर सवेरे,स्वर्णिम रविजात फ़ैल सवेरेप्राण चराचर ठिठुरन घेरे,दीप्त तप्त अंचल सर्वत्र घेरे। चटक वर्ण पीत झर-झर जाए,दरख्त रिक्त, बिन पत्ते … Read more

शील-त्याग सज्जन पहचान

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* शील त्याग गुण कर्म से, सज्जन जन पहचान।सदाचार विनयी चरित, मिले लोक सम्मान॥ मितभाषी संयम श्रवण, मुख पर हो मुस्कान।आत्मबली मृदुभाषिता, सज्जन चरित महान॥ उद्योगी नित सत्पथी, धारक सुमति विवेक।संस्कार संस्कृति लसित, सज्जन जीवन नेक॥ सज्जन शीतल छाँव है, समरसता प्रतिमान।सामाजिक सेवा निरत, अभिभावक अवदान॥ सत्संगति सज्जन सुखद, धीर … Read more

गुरु की महत्ता

बबिता कुमावतसीकर (राजस्थान)***************************************** गुरु ही वह दीप है,जो तमस को हर लेता है। गुरु ही वह वाणी है,जो चेतनता को जगाता है। गुरु ही वह सार है,जो युगों का ज्ञान देता है। गुरु ही वह प्रेम है,जो उजियारा भर देता है। गुरु ही वह धैर्य है,जो ब्रह्म का तेज जगा देता है। गुरु ही वह … Read more

ठिठक रही है संध्या

संजीव एस. आहिरेनाशिक (महाराष्ट्र)********************************************* अभी-अभी विदा हुई है शाम सिंदूरी-सिंदूरी,अभी-अभी जुदा हुई है किरन पंखुरी-पंखुरीदूर क्षितिज पर रेंग रही है किरन पूरी-अधूरी,धीरे-धीरे ओझल हो रही पहाड़ों की श्रृंखला पूरी। गगन नापते पंछी लौटे सारे, अपने- अपने घोंसले,अभी-अभी भी कुछ नाप रहे हैं आसमां के फ़ासलेउड़ान भरकर, गपशप करते, कतार भरते पंछी चले,कुछ बुजुर्ग पंछी, रह … Read more

नन्हें-नन्हें बच्चे होते हैं शान

ममता साहूकांकेर (छत्तीसगढ़)************************************* नन्हें-नन्हें प्यारे बच्चे,घर की होते हैं शानबातें करते प्यारी-प्यारी,मीठी होती है जुबान। दुनियादारी से दूर रहते,सच्ची होती है मुस्कानदिनभर उछल-कूद करते,शरारत करना है पहचान। माता-पिता की आँख के तारे,दादा-दादी की होते हैं जानना किसी से ईर्ष्या, द्वेष,ना छल-कपट में इनका ध्यान। बड़े प्रेम से मिलकर रहते,व्यवहार करते सबसे समानथोड़े लगते अक्ल के … Read more

काले घन नभ छाए

सरोजिनी चौधरीजबलपुर (मध्यप्रदेश)********************************** काले घन नभ छाए,बरस रहे बदरामन को अति हर्षाए। सखियों की राह तकूँ,आ जाओ तुम सबसब मिल कर भीग सकूँ। बाग़ों में पिक बोले,साजन आ जानाबैठी मैं घर खोले। पुलकित वन-उपवन है,पावस ऋतु आईगीतों का मौसम है॥

दिल तो बच्चा बन जाता है

डॉ. श्राबनी चक्रवर्तीबिलासपुर (छतीसगढ़)************************************************* उम्र चाहे जो भी हो,हर इंसान में एकबच्चा छुपा रहता है। जीवन भर रहकर गंभीर,कुछ पल के लिए ही सहीज़िंदादिल बन जाता है। कर्तव्यों के प्रति सचेत रहकर भी,बच्चों के साथ हँसता है, रोता हैखेल-खेल में उछलता कूदता है। पता है कि बचपन लौट करनहीं आएगा,प्यारे बच्चों के साथफिर से अपने … Read more

जीवन का आधार

हरिहर सिंह चौहानइन्दौर (मध्यप्रदेश )************************************ जीत के लिए हमहार से नहीं डरें,गिरना-फिर संभलनायही जीवन का आधार है। रोना काहे का, आँसू मत बहानाहँसते हुए आगे बढ़ते जाना,जीवन में संघर्ष तो करना पड़ता हैयही जीवन का आधार है। डरने वाले क्या लड़ेंगे ज़माने से,यहाँ दुनिया वाले तो बहुत ज़ालिम हैजीने भी नहीं देंगे और ना मरने … Read more

प्यारा बचपन

डॉ. गायत्री शर्मा ’प्रीत’इन्दौर (मध्यप्रदेश )******************************************* बच्चे मन के सच्चे होते,भेदभाव में वह कच्चे होते। पल में ही वो रो देते हैं,अगले पल फिर हँस लेते हैं। भोला-भाला पावन होता,बचपन ये मनभावन होता।। रूठे तो माँ झूला देती,गुब्बारा एक फूला देती। हवाई जहाज व मोटर गाड़ी,नहीं दिए तो पकड़े साड़ी। बचपन सुंदर-सलोना होता,जगमग घर का … Read more