तुमसे है मेरा सौभाग्य
दीप्ति खरेमंडला (मध्यप्रदेश)************************************* सिंदूर बिंदिया की चमक है तुमसे,चूड़ी की खनक तुम्हीं से हैमंगलसूत्र की दमक है तुमसे,मेहंदी की लाली तुमसे है। तुमसे जुड़ा सौभाग्य है मेरा,तुम्हीं बसे मन मंदिर मेंबिछिया-महावर की शान हो तुम,सोलह श्रृंगार तुम्हीं से है। करके मैं सोलह श्रृंगार,अमर सौभाग्य की करूं कामनाकरवा में जल मन में तरंग प्रीत की,मेरी सब … Read more