सत्यवान-सावित्री

ममता तिवारी ‘ममता’जांजगीर-चाम्पा(छत्तीसगढ़)******************************************* अपनी जब छोड़ी नहीं आस।बनी बिरहा मधुमय मधुमास…॥ नाम सती सावित्री जिसका,गौरव गाए युग-युग‌ उसका।यमराजा को दी चुनौती,मृत्यु‌ देव से माँग मनौती।ले आई यमलोक से साथ,पति को वापस अपने पास॥बनी बिरहा‌ मधुमय… कथासार ऐसी है सुन लो,थोड़ा धर्म-शास्त्र से गुण लो।इक बांका युवक राजदुलारी,सती पति पर सर्वस्त्र हारी।सत और प्रेम का बल … Read more

शिव प्रेम चंद्रकला बढ़ता जाए

प्रीति तिवारी कश्मीरा ‘वंदना शिवदासी’सहारनपुर (उप्र)************************************************** शिव प्रेम चंद्रकला बढ़ता जाए।कभी इसकी पूर्णिमा न आए॥मन डूबे ऐसे शिव के चिंतन में,कोई चिंतन निकट आ न पाए॥ मैं, हूँ तड़पती प्रभु जी लगन में,आत्मा बेचैन तन-मन भवन में।शिव नाम भव नौका बन जाए,मुझ पापी को पार लगाए॥शिव प्रेम चंद्रकला… भगवन् कृपा हुई मन में लौ लागी,पुण्य … Read more

वजन बढ़ जाए, भजन घट जाए

प्रीति तिवारी कश्मीरा ‘वंदना शिवदासी’सहारनपुर (उप्र)************************************************** वजन बढ़ जाए तो भजन घट जाए।खा-खा के सो-सो के कौन प्रभु पाए॥ अल्प भोज व संयम भजन को बढ़ाए,अल्पनिद्रा नाम जपन से प्रभु को पाए।जनमों की नींद भूख से नहीं अघाए,वजन बढ़ जाए…॥ ये शरीर हवन-कुंड कम समिधा डालो,एकाग्र सजग होके भजन को बचा लो।भजन लोक और परलोक … Read more

मंजिल ने तुम्हें पुकारा…

डॉ. गायत्री शर्मा’प्रीत’इन्दौर (मध्यप्रदेश )******************************************* आतंक, विनाश और ज़िंदगी (पहलगाम हमला विशेष)… आगे कदम बढ़ाते जाओ, मंजिल ने तुम्हें पुकारा।सीमाओं पर पहरा देता, सैनिक है सबसे न्यारा॥ ऊँचे शिखरों की स्वर लहरी, अब गीत खुशी के गाये।करते हैं वे देश की रक्षा, युद्ध भूमि में जब जायें॥अतुलित बल देखा जब इनका, गर्व करे यह जग … Read more

माँ की महिमा

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* ‘विश्व मातृ दिवस’ (११ मई) विशेष… माँ की महिमा का वर्णन है आसान नहीं।माँ से बढ़कर तो देवों का भी मान नहीं॥ माँ है सूरज, माँ है चंदा और सितारे-सी,माँ है वसुधा, नील गगन है, नित उजियारे सी।माँ के आगे जग में, कोई भी यशगान नहीं,माँ की महिमा का वर्णन है … Read more

बलिदान बेकार नहीं जाने देंगे

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* बलिदान वीर जवानों का, बेकार नहीं जाने देंगे।हम भारत माँ की आँखों में अश्रु नहीं आने देंगे॥ हैं वीर सिपाही मतवाले, उनके यश को नित गाएंगे,हम अपनी माता मातृभूमि को किंचित नहीं लजाएँगे।हम अब अपनी पुण्य धरा पर, आतंकी ना आने देंगेबलिदान वीर जवानों का, बेकार नहीं जाने देंगे…॥ हरकत जो … Read more

प्रभु रहते हमारे हृदय में

प्रीति तिवारी कश्मीरा ‘वंदना शिवदासी’सहारनपुर (उप्र)************************************************** प्रभु रहते हमारे हृदय में,वे खुद को छिपाये हैं।जो बुद्धि गुरु-कृपा विवेकी,प्रभु जी दिख पाये हैं॥ भोगों में डूबा है तनिक जाग जा तू,इंद्रियों पे कस लगाम नाम जप सदा तू।नाम जपना है जिनकी आसक्ति,प्रभु जी चल के आयें हैं॥प्रभु रहते हमारे हृदय में,… रूप, रस,गन्ध ना अब इनकी … Read more

हर पल साथ निभाती

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* क्या सबसे अच्छी दोस्त…? (‘विश्व पुस्तक दिवस’ विशेष)… सबसे अच्छी दोस्त पुस्तकें, हर पल साथ निभाती हैं।अँधियारे में दीप जलातीं, हमको राह दिखाती हैं॥ वाहक पुस्तक साँच की, पुस्तक है सौगात।पुस्तक ने इस लोक से, की है हितकर बात॥पुस्तक देती चेतना, नया सोच दे नित्य।पुस्तक को मानें सभी, जैसे हो आदित्य॥अनुशासन … Read more

कुछ कदम तुम चलो

डॉ. गायत्री शर्मा’प्रीत’इन्दौर (मध्यप्रदेश )******************************************* कुछ कदम तुम चलो, कुछ कदम हम चलें।हरी इन वादियों में फूल प्यार के खिलें॥ बहती हुई नदियाँ जीवन की धारा है।गोद में पहाड़ के प्रेम ही समाया है॥सपने सुहाने अब नैनों में पलें,कुछ कदम तुम चलो, कुछ कदम हम चलें…॥ कलरव कर रहे पँछियों का शोर है।नदी का किनारा … Read more

जय-जय हे! बजरंगबली

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* हनुमान जयंती (१२ अप्रैल) विशेष… सदा सहायक देव प्रबलतम, परमवीर हनुमाना।संकटमोचन, शत्रु विनाशक, जय जय दयानिधाना॥ मातु अंजनालाल शौर्यमय, असुरों को संहारें।रामकाज करने को आतुर, पाप जगत के मारें॥सूर्य निगलकर बने अनूठे, वायुपुत्र देवंता।महावीर सुग्रीव सहायक,करें दुःखों का अंता॥भयसंहारक, मंगलकारी, पूजन बहुत सुहाना,संकटमोचन, शत्रु विनाशक, जय-जय दयानिधाना…॥ दहन करी लंका हे … Read more