ज्ञान का दर्पण
प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* ज्ञान का दर्पण कर रहा, खुशियों की जयकार।नीति, सत्य अरु धर्म से, पलता है उजियार॥ ज्ञान का दर्पण चेतना, दीपक का संदेश।कितना भी सामर्थ्य पर, रहे मनुज का वेश॥ ज्ञान का दर्पण कह रहा, करना मत अभिमान।दीपक करने आ गया, आज तिमिर-अवसान॥ ज्ञान का दर्पण साधता, खुशियों का आवेश।विनत भाव से … Read more