राष्ट्र प्रेम चहुँ प्रगति

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ********************************************************************** पारायण कर्तव्य पथ, गढ़े कीर्ति फल मान।मानवता नैतिक पथी, बनता वही महान॥ भूले निज कर्त्तव्य को, मांगे निज अधिकार।लक्ष्य स्वार्थ की सिद्धि बस, घृणा-द्वेष संहार॥ बात करे सब देश की, भूले निज कर्त्तव्य।तोड़-फोड़ जन सम्पदा, शान्ति प्रेम हर्त्तव्य॥ सत्यनिष्ठ कर्त्तव्य पथ, निर्माणक तकदीर।अधिकारी मौलिक विजय, बदले युग तस्वीर॥ पौरुष … Read more

काम भले करते रहो

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* चिंता करते हैं सभी, ढूंढें नहीं निदान।ढूंढें अगर निदान सब, भारत बने महान॥ काम भले करते रहो, जग में होता नाम।जग में होता नाम तो, मिलता है इनआम॥ मंज़िल फिर उसका करे, हर घड़ी इंतिज़ार।परिश्रम जो करता रहे, हर समय लगातार॥ मुजरिम उसको कह रहे, जो खोल रहा स्कूल।तालीमी … Read more

रखिए सदा अच्छे ढंग

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* जीवन के रखने अगर, अच्छे सारे रंग।क़दम-क़दम रखिए सदा, अच्छे अपने ढंग॥ कितना भी अच्छा करो, कहता कुछ संसार।सच्ची बातें ही गहो, छोड़ भगो बेकार॥ समय ने समय से कहा, देख समय की चाल।और ज़रा सा दे बता, वर्तमान का हाल॥ बातों से सुलझाइये, लड़िये मत बेकार।आपस में करिये … Read more

हिंदी की बढ़ती शान

संजय वर्मा ‘दृष्टि’ मनावर(मध्यप्रदेश)**************************************** हिंदी पर किरणें पड़ी, जैसे लगती भोर।उपासकों को अब लगे, स्वागत करतें शोर॥ बढ़ती हिंदी शान से, होती चारों-और।अँग्रेजी बेबस बनी, आज मिला ना ठौर॥ सुंदर अक्षर हिन्द के, हो किताब के साथ।इसके सब उपयोग में, साथी देंगे हाथ॥ हिंदी अपनी जान है, कर पुनीत ये काम।डंका गूंजे फिर जगत, सजे हिंद … Read more

देव दीपावली

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) *********************************************** काशी गंगा वाहिनी, करे नाश सब पाप।दीपक जगमग ज्योति तट, जले पाप संताप॥सकल देव रनिवास यह, शूलपाणि रख शूल।काशी वासी शिवमयी, भक्ति प्रेम सुख मूल॥ विश्वनाथ महती कृपा, नारायण प्रभु वास।सत्य न्याय तप साधना, काशी ब्रह्म सुहास॥ मोक्ष द्वार जीवन मनुज, गंगा तट सुखसार।भवसागर से मुक्त हों, बन्धन लोक … Read more

उल्लास का शुभ संयोग

डॉ.एन.के. सेठीबांदीकुई (राजस्थान) ********************************************* दीवाली के बाद में, आता है ‘ईगास।’करते भेलौ नृत्य हैं, आए सबको रास॥ आता कार्तिक मास में, यह पावन त्यौहार।राम आगमन की खुशी, छाए सब संसार॥ बूढ़ी शुभ दीपावली, कहते इसको लोग।विजय और उल्लास का, है ये शुभ संयोग॥ अंधकार को भेदकर, दीपक करे प्रकाश।बालक वृद्ध जवान सब, माने इसको खास॥ … Read more

हिम्मत न हारिए

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* किसी बशर को रब नहीं, करता कभी निराश।घने तिमिर में रात की, दे सूरज की आश॥ करना-धरना कुछ नहीं, करते हैं गुमराह।उनसे कोई क्या कहें, चलते जो बदराह॥ उन चीज़ों पर लग रहा, हर दिन अब आघात।जिनकी खातिर हम रहे, दुनिया में विख्यात॥ उसको हम भूलें नहीं, हरदम रखते … Read more

गौ पूजा पुरुषार्थ

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ********************************************************************** गोवर्धन पावन दिवस, अन्नकूट हरि भोग।ब्रजनंदन पूजन विनत, प्रीति भक्ति मन योग॥ गोधन की पूजा करें, करें धेनु श्रंगार।अहंकार देवेंद्र का, कृष्ण किया संहार॥ गोधन की महिमा बड़ी, देख कुपित गोपाल।खायी गोधन की शपथ, पूत यशोदा लाल॥ गौ गोबर की अल्पना, रच गोवर्धननाथ।आंगन पूजन हो विनत, कृपासिंधु हरि साथ॥ … Read more

अटल सत्य मृत्यु

आशा आजाद`कृति`कोरबा (छत्तीसगढ़) ******************************************* अटल सत्य तो मृत्यु है, जिस पर चले न जोर।काल छीन ले कब-कहाँ, साँसों की यह डोर॥ क्षणभर की है जिंन्दगी, करें पुण्य सब कर्म।मृदुवाणी अरु प्रेम से, सदा निभाएँ धर्म॥ मिट्टी में मिल जाएगा, तन अपना यह जान।जीवन यह स्मरणीय हो, कर लें काम महान॥ नेकी की जो राह है, … Read more

अक्षत

डॉ.एन.के. सेठीबांदीकुई (राजस्थान) ********************************************* अक्षत रोली का तिलक, लगे ईश के शीश।पूजें मिलकर के सभी, खुश होंगें जगदीश॥ अक्षत खीर बनाइए, रखें चंद्रिका बीच।शरद मास की पूर्णिमा, चंद्रामृत से सींच॥ अक्षत कुमकुम का तिलक, करें भाल सब लोग।उन्नत हो सौभाग्य भी, होवे शुभ संयोग॥ शुभ मंगल सत्कर्म में, अक्षत होवे थाल।बिन इसके होता नहीं, शोभित … Read more