कुल पृष्ठ दर्शन : 149

You are currently viewing प्रभु पर कर विश्वास

प्रभु पर कर विश्वास

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
******************************************************

जय श्री कृष्ण (भाग-२)…

कृष्ण नाम सुमिरन करो, देते शुभ फल चार।
इनके पुण्य प्रताप से, कर्म करें संसार॥

कर्म योग के ज्ञान से, जन-जन का उद्धार।
तन मन से श्री कृष्ण को, जो करते स्वीकार॥

लाभ-हानि को छोड़ कर, प्रभु पे कर विश्वास।
जो जन करते कर्म को, पूरी होती आस॥

भक्ति प्रेम निश्छल रहे, अंतर्मन निष्पाप।
करते जो आराधना, मिट जाते सन्ताप॥

हर संकट में साथ वो, रहते हैं अविराम।
देखो सभी पुकार कर, आते हैं श्री श्याम॥

साँवरिया को ध्या रही, हाथ लिए करताल।
पा करके अनमोल धन, मीरा हुई निहाल॥

सुबह शाम आराधना, मुख पर हो हरि नाम।
जब भी संकट होय तब, आते हैं घनश्याम॥

कृष्ण प्रेमिका राधिका, मन से जपती श्याम।
कब आएँगे साँवरे, मन मन्दिर शुभ धाम॥

आँखों में श्री श्याम छवि, बसा रहे अविराम।
ऐसी मन में कामना, नित दर्शन घनश्याम॥

तुम बिन मेरा कौन है, कृष्ण कन्हैया लाल।
ध्यान जरा मुझ पर करो, पूछो मेरा हाल॥

परिचय- बोधन राम निषादराज की जन्म तारीख १५ फरवरी १९७३ और स्थान खम्हरिया (जिला-बेमेतरा) है। एम.कॉम. तक शिक्षित होकर सम्प्रति से शास. उ.मा.वि. (सिंघनगढ़, छग) में व्याख्याता हैं। आपको स्व.फणीश्वर नाथ रेणू सम्मान (२०१८), सिमगा द्वारा सम्मान पत्र (२०१८), साहित्य तुलसी सम्मान (२०१८), कृति सारस्वत सम्मान (२०१८), हिंदीभाषा डॉट कॉम (म.प्र.) एवं राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान (२०१९) सहित कई सम्मान मिल चुके हैं।
प्रकाशित पुस्तकों के रूप में आपके खाते में हिंदी ग़ज़ल संग्रह ‘यार तेरी क़सम’ (२०१९), ‘मोर छत्तीसगढ़ के माटी’ सहित छत्तीसगढ़ी भजन संग्रह ‘भक्ति के मारग’ ,छत्तीसगढ़ी छंद संग्रह ‘अमृतध्वनि’ (२०२१) एवं छत्तीसगढ़ी ग़ज़ल संग्रह ‘मया के फूल’ आदि है। वर्तमान में श्री निषादराज का बसेरा जिला-कबीरधाम के सहसपुर लोहारा में है।

Leave a Reply