इमली का स्वयंवर

संजीव एस. आहिरेनाशिक (महाराष्ट्र)********************************************* फलियाँ लुटा चुकी हताश इमलियों पर अब,उग आयी है नई कोंपलेंखुले बदन पर इमलियों ने ओढ़ लिए हैं,कोमल पत्तियों के शानदार घोंसलेफिर सज-धज गयी है इमलियाँ, जैसे सजती है रूपवती दुल्हनियाफिर निखर आयी सारी,जैसे सजती-संवरती हैंरूपमती नाजनीनियाँ। इमलियों के श्रृंगारित बदन पर अब तैर आई है नाजुक-नाजुक कलियाँ,इमलियों के तन-बदन पर … Read more

द्यूत का अंजाम

राधा गोयलनई दिल्ली****************************************** द्यूत खेलने का आमंत्रण खुद स्वीकार किया था,इन्द्रप्रस्थ से हस्तिनापुर तक का सफर किया थापता नहीं था द्यूत उसे किस नर्क में धकियाएगा,द्यूत का वो अंजाम उसे कैसे दिन दिखलाएगाइक सम्राट को वनवासी-सा जीवन जीना होगा,पथ में लाखों शूल मिलेंगे, उन पर चलना होगा। धर्मराज कहलाने वाले ने क्या धर्म निभाया ?सारा … Read more

शिव-शंकर जैसा कोई दानी नहीं

प्रीति तिवारी कश्मीरा ‘वंदना शिवदासी’सहारनपुर (उप्र)************************************************** मेरे शिव-शंकर के जैसा,कोई दानी नहीं।सच्चे मन से शरण में हूँ,कोई दयानी नहीं॥ शिव की कृपा से उनकी,सुंदर भक्ति जीवन में आए।शिव की करुणा का जग में,कोई सानी नहीं॥ भक्तों को न स्वर्ग चाहिए,न मुक्ति-सुख की आशा।छूटे नाम शिव मुख से बड़ी तो,कोई हानि नहीं॥ सोचूं शिव पूजूं शिव … Read more

मैं घड़ी, वक़्त प्रियतम

सरोज प्रजापति ‘सरोज’मंडी (हिमाचल प्रदेश)*********************************************** दौड़ती, टिक-टिक मैं घड़ी हूँ,समय-प्रियतम प्रेयसी मैं हूँसमस्त जग वश, समय घड़ी हूँ,प्रेयसी सह-प्रिय सदा मैं हूँ। उच्चतम दर क्रय दे सजाते,शान-शौकत अहम इठलातेवाह! खूब, रह-रह इतराते,भान, मुझे तब सिर्फ सजाते। उद्विग्न, देख निज अनदेखी,उपेक्षा, फिसल रेत हथेलीधिक् तुम्हें! पूँजी लम्हें खाली,झरे स्वप्न! क्षण न कद्र, देखी। मुद-मंगल करमूल सुहाती,गफलत … Read more

सत्यवान-सावित्री

ममता तिवारी ‘ममता’जांजगीर-चाम्पा(छत्तीसगढ़)******************************************* अपनी जब छोड़ी नहीं आस।बनी बिरहा मधुमय मधुमास…॥ नाम सती सावित्री जिसका,गौरव गाए युग-युग‌ उसका।यमराजा को दी चुनौती,मृत्यु‌ देव से माँग मनौती।ले आई यमलोक से साथ,पति को वापस अपने पास॥बनी बिरहा‌ मधुमय… कथासार ऐसी है सुन लो,थोड़ा धर्म-शास्त्र से गुण लो।इक बांका युवक राजदुलारी,सती पति पर सर्वस्त्र हारी।सत और प्रेम का बल … Read more

रूठा मन

संजय वर्मा ‘दृष्टि’ मनावर (मध्यप्रदेश)******************************** तेरे नाम का श्रृंगार कियातो फूल इतराने लगे,क्योंकि उनके अपने रंग हैंउनका अपना श्रृंगार है,मिजाज भी उनके अपनेजो भौंरे तितलियों को,बुलाते अपने पास। तितलियों के पंख सेरंगीन हुआ उपवन,प्रकृति ने ऐसा रंग बरसायातब तुम्हारा रूठा चेहरा मुस्काया। जब तेरे नाम का श्रृंगार किया,तब से जली जा रही दुनिया जलन सेतुम्हारे श्रृंगार … Read more

कुरुक्षेत्र फिर सजेगा

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* तनिक सुधरने का अवसर दे,क्षमाशील स्वभाव दिखेगासहनशीलता प्रकृति राष्ट्र की,वरना कुरुक्षेत्र फिर सजेगा। दमक रही पृथ्वी अग्नि सब,तेजस आकाश भी दमकेगाप्रलयंकर ब्रह्मोस मिसाइल,तहस-नहस फिर पाक करेगा। एस-चार सौ की गहन दहाड़े,हर प्रहार को नष्ट करेगामहाकाल विकराल रफालें,हर दुश्मन संहार करेगा। रण त्रिशूल भयभीत गर्जना,सर्वनाश आतंक करेगामानवता विध्वंसकारी रिपु,मिग इक्कीस … Read more

चाय वरदान

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* चाहत सबको चाय की, पीने का अरमान।चाय आज तो हो गई, हर जन को वरदान॥ चाय मिले तो ताज़गी, वरना सब बेकार।चाय मनुज को दे रही, तम में भी उजियार॥ चाय हर जगह चल रही, सभी जगह है चाह।बिना चाय के काम की, नहीं निकलती राह॥ सुबह जगो तो चाय है, … Read more

यादों के पन्ने

मंजू अशोक राजाभोजभंडारा (महाराष्ट्र)******************************************* आज ज़िंदगी की किताब के पन्नों को जब दिल ने पलटाया,बहुत कुछ भूला-बिसरा याद आयाकुछ यादों के पन्नों ने मुझे गुदगुदाया,किसी ने मुझे रुलाया, किसी ने मुझे खूब हँसायाज़िंदगी कहाँ से कहाँ पहुँच गई, यह भी समझ आया,यादों ने आज अपने बचपन से दुबारा मिलवायाकितना प्यारा था वह बचपन सोच के … Read more

परोपकार की मूरत लोक माता

हरिहर सिंह चौहानइन्दौर (मध्यप्रदेश )************************************ एक साधारण परिवार में जन्म, लेकर वह बनीं महारानीकभी भी उन्हें कोई भूलेगा नहीं,वह परोपकार की मूरत लोक माता। होलकर राजवंश की बहू बनकर,मालवा की महारानी बनींइन्दौर का नाम रोशन किया,शिव की भक्ति में लीनवह परोपकार की मूरत लोक माता। संकट में उन्होंने अपने राज्य को बचाया,दुश्मनों को सबक सिखायान्याय … Read more