कुल पृष्ठ दर्शन : 242

नारी का सम्मान

निक्की शर्मा `रश्मि`
मुम्बई (महाराष्ट्र)
*********************************************

है पियूष की दायिनी,करुणा का अवतार।
है नेहिल,ममतामयी,माँ जीवन-आधारll

नारी के सम्मान से,सुख पाता परिवार।
नारी को भी हैं सभी,नर जैसे अधिकारll

प्रेम,समर्पण,त्याग से,बनता है परिवार।
विश्वासों को पालकर,दो आपस में प्यारll

नारी से जग पूर्ण हो,नारी है आधार।
उमा,रमा के रूप में,देती है वह प्यारll