कुल पृष्ठ दर्शन : 303

You are currently viewing ‘कोरोना’ का प्रभाव

‘कोरोना’ का प्रभाव

सुकमोती चौहान ‘रुचि’
महासमुन्द (छत्तीसगढ़)
***********************************************************************


दहशत-सा माहौल,बनाया यह कोरोना।
जनजीवन है त्रस्त,रद्द कार्यक्रम होना॥
गिरा हुआ व्यापार,छटपटाये पंसारी।
सुनकर ये सब हाल,करें चर्चाएँ भारी॥
ये नया वायरस है घुसा,वैज्ञानिक मजबूर है।
इसका खोज रहे तोड़ वे,तनिक सफलता दूर है।

माता-पिता अधीर,आज बेटी की शादी।
दिखते न मेहमान,परेशान दिखे दादी॥
अन्य कार्यक्रम रद्द,रद्द शादी हो कैसे ?
आय नहीं वो लोग,जिन्हे देने थे पैसे॥
चल दी है बिटिया लाड़ली,माँग भरी सिंदूर है।
सुता विदाई फीकी हुई,मात-पिता मजबूर है।

परिचयश्रीमती सुकमोती चौहान का साहित्यिक नाम ‘रुचि’ है। जन्मतारीख-५ नवम्बर १९८२ एवं जन्म स्थान-भौरादादर है। वर्तमान में आपका बसेरा छत्तीसगढ़ स्थित ग्राम बिछिया(तहसील-बसना,जिला-महासमुन्द)है। यही स्थाई पता भी है। हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान रखने वाली श्रीमती चौहान ने स्नातकोत्तर (हिन्दी,संस्कृत )की शिक्षा ली है। आपका कार्यक्षेत्र- अध्यापन(शिक्षक)का है। सामाजिक गतिविधि में सामाजिक कार्यों में सहयोग करती हैं। लेखन विधा-कविता,दोहा,मनहरण, गीत,कुण्डलिया,लघुकथा और कहानी है।
कई पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित हो रही हैं। प्राप्त सम्मान-दोहा रत्न,साहित्य सृजक,गीतांजली रत्न(उत्तर प्रदेश)मिले हैं। ‘रुचि’ की लेखनी का उद्देश्य-समाज की व्यथा को उजागर करना तथा समाज में चेतना का संचार करना है। आपके हिन्दी भाषा के प्रति विचार-“हिन्दी हमारी मातृभाषा है। यही हमारी आन-शान-पहचान है,इसके बिना हम गूँगे-बहरे समान हैं।”

Leave a Reply