कुल पृष्ठ दर्शन : 209

You are currently viewing श्रीनगर में गोपाल चंद्र मुखर्जी १८ अप्रैल को होंगे सम्मानित

श्रीनगर में गोपाल चंद्र मुखर्जी १८ अप्रैल को होंगे सम्मानित

इंदौर (मप्र)।

‘वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकार्ड्स’ द्वारा १८ अप्रैल २०२१ को विश्व शांति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें हिंदीभाषा डॉट कॉम के सक्रिय रचनाशिल्पी गोपाल चंद्र मुखर्जी (छग) को संस्था से सम्मान के लिए आमंत्रण पत्र मिला है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन श्रीनगर( कश्मीर) में शेरे-ए-कश्मीर इन्टरनेशनल कांफ्रेंस सेन्टर में होगा,जिसमें में करीब ३० राज्य के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए श्री मुखर्जी को ‘ग्लोबल शांति सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीब पॉल के अनुसार सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।