कुल पृष्ठ दर्शन : 350

महा कवि सम्मेलन में ७१ रचनाकार हुए शामिल

हरियाणा (भारत)।

राष्ट्रीय आँचलिक साहित्य संस्थान(हरियाणा) द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय महा कवि सम्मेलन १९ मई की शाम को आयोजित किया गया। संस्था के संस्थापक-अध्यक्ष नवलपाल प्रभाकर ‘दिनकर’ ने शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस सम्मेलन में करीब ७१ रचनाकार शामिल हुए।
संस्था के सचिव रुपेश कुमार ने बताया कि ,कवियित्रि निक्की शर्मा ‘रश्मि'(मुंबई),प्रो. डॉ. विजय लक्ष्मी ‘अनु'(आगरा) एवं ऋचा मिश्रा ‘रोली’,(बलीरामपुर)के मंच संचालन में माँ वीणापाणी की पूजा-अर्चना कवियित्री कीर्ति जायसवाल एवं पदमा साहू द्वारा की गई। वंदना विजय पंडा व आशीष पाठक ‘अटल’ द्वारा की गई। मंच को कवियित्री प्रिया सिंह, प्रेरणा कर्ण और अनामिका रोहिल्ला का विशेष सहयोग मिला। कार्यक्रम में पूरे भारत के ७१ कवियों द्वारा भाग लिया गया,जिसमें श्रृंगार,ओज,कोरोना इत्यादि पर सबके दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति दी गई। इन कवियों में बोधन राम निषादराज ‘विनायक’ (छग), तालिब मंसूरी,डॉ. विजय लक्ष्मी ‘अनु’ सहित श्रीमती ममता वैरागी(धार),डोमन निषाद ‘डेविल'(छत्तीसगढ़),डॉ.चन्द्र दत शर्मा (हरियाणा),ओ.पी. मेरोठा(राजस्थान) एवं खेमराज साहू आदि शामिल रहे। सभी कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से सम्मेलन को चार-चाँद लगा दिए।

Leave a Reply