चाँद सितारे

संतोष भावरकर ‘नीर’  गाडरवारा(मध्यप्रदेश) *********************************************************** विश्व बाल दिवस स्पर्धा विशेष……….. ख़ामोशी से देखो कितने सुन्दर हैं चाँद-सितारे, दूर गगन में चमकते देखो,लगते कितने प्यारे। कभी पास आते वोे और कभी दूर चले जाते, कितना मोहक लगता हमको करते वे इशारे। खुले गगन में राज़ है इनका,और न कुछ बोले, टिमटिमाते सारी रतिया औऱ तन उनका … Read more

नारी अब अबला नहीं

संतोष भावरकर ‘नीर’  गाडरवारा(मध्यप्रदेश) *********************************************************** नारी मर्यादा की मूरत है, करुणामई जिसकी सूरत है बहिन का अनमोल प्यार है, पत्नी के रूप में संसार है। नारी को न समझो, तुम अब कोमल जो हर समस्या का, पल में करती है हल। हर क्षेत्र में है वो आगे, दुश्मन भी उससे डर के भागे कभी दुर्गा … Read more

देश के वीरों

संतोष भावरकर ‘नीर’  गाडरवारा(मध्यप्रदेश) *********************************************************** देश के वीरों का हम, सब करते आह्वान हैं। होता स्वदेश पर हर, भारतवासी कुर्बान है। चकाचौंध भरी धरा,  दृष्टि रखते हम विशाल सुख-वैभव तज,पंत पर, सदा होता ध्यान है। परिवर्तन की आंधी का, उदघोष लिए अब मानव ही करता नित-नित, नए उत्थान है। वीरों उठो दृढ़ प्रतिज्ञा कर,  दिल … Read more