मांगूंगी तेरे लिए दुआएं

श्रीमती देवंती देवीधनबाद (झारखंड)******************************************************** आज दोहा के रंग,मेरे सजना के संगआई करवा चौथ लेकर,बहनों की उमंगlटीका लाए,नथिया लाए,कंगना लाए,झुमका लाएऔर लाए करधनी,देखो सजना लेके आएलाल गुलाबी चुनरीlबैठी साज-सँवरने गोरीबनी पिया की सुंदरी,बाल में जुड़ा,हाथ में चूड़ाकमर पे चोटी लटकेlआँख में कजरा,बालों में गजरापाँव नूपुर क्या झमके,लाली,बिंदिया,लाली सिंदूरलाल महावर चमकेlमटक-मटक कर चलती गोरीनील गगन में ताके,बोले … Read more

करें प्रतिज्ञा मात-पिता के सम्मान की

श्रीमती देवंती देवीधनबाद (झारखंड)******************************************************** आओ मिलकर करें प्रतिज्ञा,मात-पिता के सम्मान की,जिसने मुझको जन्म दिया,पाल-पोस कर बड़ा किया। उंगली पकड़कर चलना सिखाया,नित्य संस्कार का पाठ पढ़ाया,भूलूंगी कैसे मैं माता को,जिसने स्तन का अमृत पिलाया। भूलूंगी कैसे मैं परम पूज्य पिता को,जिसने गुरु सा ज्ञान दिया,एक तरफ श्री गुरु हैं मेरे,एक तरफ परम पूज्य पिता। ज्ञान का … Read more