कुल पृष्ठ दर्शन : 238

You are currently viewing मांगूंगी तेरे लिए दुआएं

मांगूंगी तेरे लिए दुआएं

श्रीमती देवंती देवी
धनबाद (झारखंड)
********************************************************

आज दोहा के रंग,
मेरे सजना के संग
आई करवा चौथ लेकर,
बहनों की उमंगl
टीका लाए,नथिया लाए,
कंगना लाए,झुमका लाए
और लाए करधनी,
देखो सजना लेके आए
लाल गुलाबी चुनरीl
बैठी साज-सँवरने गोरी
बनी पिया की सुंदरी,
बाल में जुड़ा,हाथ में चूड़ा
कमर पे चोटी लटकेl
आँख में कजरा,बालों में गजरा
पाँव नूपुर क्या झमके,
लाली,बिंदिया,लाली सिंदूर
लाल महावर चमकेl
मटक-मटक कर चलती गोरी
नील गगन में ताके,
बोले सांवरिया-
सुन बावरी गोरिया,
चंदा को क्यों यूँ ताके ?
बोली गोरिया सुन सांवरिया,
चंदा आज मोरे मन भावे
चंदा को दूंगी जलधार अर्घ्य,
मैं मांगूंगी तेरे लिए दुआएंl
जैसे अमर नील गगन में चंदा,
वैसे अमर हो सजन हमारेll

परिचय-श्रीमती देवंती देवी का ताल्लुक वर्तमान में स्थाई रुप से झारखण्ड से है,पर जन्म बिहार राज्य में हुआ है। २ अक्टूबर को संसार में आई धनबाद वासी श्रीमती देवंती देवी को हिन्दी-भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मैट्रिक तक शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय हैं। आपने अनेक गाँवों में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। दहेज प्रथा रोकने के लिए उसके विरोध में जनसंपर्क करते हुए बहुत जगह प्रौढ़ शिक्षा दी। अनेक महिलाओं को शिक्षित कर चुकी देवंती देवी को कविता,दोहा लिखना अति प्रिय है,तो गीत गाना भी अति प्रिय है।

Leave a Reply