कर दिए गाल लाल-लाल
श्रीमती देवंती देवीधनबाद (झारखंड)************************************ आई है रंगीन होली झूम-झूम के,सभी परदेसी पिया को संग ले के। आए हैं मेरे परदेसी पिया होली में,पहनूंगी पीली चुनर आज होली में। देखो फिर से आ गई,रंगीन होली,पिया बिन थी मेरी,गमगीन होली। सखी मेरे पिया खेलेंगे खुब होली,संग में खेलते हैं उनके हमजोली। पिया लेकर के लाल-लाल गुलाल,कर दिए … Read more