रिश्ते सब अनमोल

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)**************************************************** जीवन का भरपूर मज़ा लो।चेहरे पर मुस्कान सजा लो। फेंक परे सब झगड़े झंझट,दुश्मन को भी दोस्त बना लो। दोस्त अगर हो रूठा कोई,देर करो मत जल्द मना लो। नफ़रत को मत पालो दिल में,मन में अपने प्यार बसा लो। रिश्ते सब अनमोल जगत के,करके कुछ तुम त्याग बचा … Read more

फिक्र नहीं है उसको

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)*********************************************************** फिक्र नहीं है उसको ख्वाब सजाने की।फिक्र परिन्दे को है आबो दाने की। पेड़ तनावर बीज वही बन पाता है,जिसमें कूवत होती है मिट जाने की। बॉस तरक़्क़ी उसको देता ही कब है,जिसको जल्दी होती है घर जाने की। पूरी दुनिया निश्चित होती क़दमों में,चाहत दिल में होती गर … Read more

…तो बिखर जाओगे

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)***************************************************************** बर्क़ रफ्तार से फिर तुम भी सुधर जाओगे।साथ जब नेक मिलेगा तो संवर जाओगे। सरकशी पर‌ है उतारू यहाँ की तेज़ हवा,एक होकर न रहोगे तो बिखर जाओगे। कारवां देर तलक फिर न रुकेगा हरगिज़,एक ही ठौर जो ता देर ठहर‌ जाओगे। शे’रगोई के उसूलों की ज़रा कद्र करो,बह्र … Read more

यही चाहते हैं

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)***************************************************************** दिलों को मिलायें यही चाहते हैं।वतन को सजायें यही चाहते हैं। न सच को छुपायें यही चाहते हैंlहक़ीक़त बतायें यही चाहते हैं। रियायत नहीं चाहते उनसे कुछ भी,न बेजा सतायें यही चाहते हैं। ये वादे सुनहरे बहुत सुन चुके हम,ज़मीं पर भी आयें यही चाहते हैं। नहीं भाषणों से … Read more

समय का फेर

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************************** समय का फेर न पहले समझ में आया था। वही है आज सगा जो कभी पराया था। वो रात आ न सकी आज तक हक़ीक़त में, वो रात जिसको कभी ख़्वाब में सजाया था। वो राज़ सब पे अयां हो गया जमाने में, वो राज़ जिसको कभी … Read more

बाहर तुम अब आना-जाना छोड़ो भी

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************************** व्यवहार पुराना मनमाना छोड़ो भी। शोले-अंगारे बरसाना छोड़ो भी। मिलने-जुलने पर पाबंदी आयद है, बाहर तुम अब आना-जाना छोड़ो भी। चारागर की बात ज़रा सी सुन लो अब, चाट पकौड़ी ज़्यादा खाना छोड़ो भी। लेकर आयी है दुनिया संगीत नया, कल का वो ही राग पुराना छोड़ो … Read more

प्यार मुहब्बत से रहो

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************************** देश हमारा एक है,जिसका भारत नाम। प्यार मुहब्बत से रहो,नफरत का क्या काम॥ डर ही तो है आपका,कुछ का कारोबार। दुनिया यारों हो गयी,एक बड़ा बाज़ार॥ गाली देते फिर रहे,सबको बारम्बार। मुझको उनका लग रहा,नफरत कारोबार॥ किरदारों पर ठीक से,करिये ज़रा विचार। अच्छों को ही दीजिये,वोटों का … Read more

भूलना राह मत भलाई की

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************************** खूबसीरत से तुम बना रखना। आदमी साथ में भला रखना। याद वादे ज़रा ज़रा रखना। हाथ खाली न झुनझना रखना। भूलना राह मत भलाई की, ज़ह्न में सबका तुम भला रखना। जब खुदा कुछ तुम्हें नवाज़े तो, फिर बड़ा खूब दायरा रखना। दूसरों को बुरा न कहना … Read more

सह सकते नहीं उनका अपमान

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************************** देश बचाने के लिए,देते हैं जो जान। हरगिज़ सह सकते नहीं,हम उनका अपमानll मुल्क हिफाजत ही रहा,जिसका बस ईमान। दूर सियासत से रखो,उसका तुम बलिदानll सरहद पर ही मन रही,उसकी होली ईद। सरहद पर करता सदा,अरमां सभी शहीदll जो विकास का नाम ले,करते हैं व्यापार। रफ्ता-रफ्ता ढह … Read more

हो गया समझदार गणतंत्र

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************************** सफल नहीं होगा यहाँ,अब कोई षडयंत्र। धीरे-धीरे हो गया,समझदार गणतंत्र॥ जिनके दिल में है नहीं,ज़र्रा भर भी प्यार। नफरत से जुड़ते सदा,उनके देखो तार॥ देश भक्ति का फूंकता,सबमें अदभुत मंत्र। इकहत्तर का हो गया,अपना ये गणतंत्र॥ साठ महीने तक मिला,जिसको सतत अभाव। उसको अब फुसला रहे,देख करीब … Read more